`काचा बादाम` गर्ल अंजलि अरोड़ा का सामने आया क्यूट लुक, पैपराजी के लिए किया पोज
'काचा बादाम' गर्ल से मशहूर अंजलि अरोड़ा असल जिंदगी में काफी क्यूट दिखती हैं. हाल ही में उन्हें पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया जहां हसीना सिंपल जींस टॉप में दिखाई दी. इस दौरान चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट देते हुए हसीना पैप हुई. उनके इस अंदाज को देखकर लोगों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है. देखें वीडियो...