`राम चाहे लीला` गाने पर `कच्चा बादाम` फेम Anjali Arora ने दिखाए ऐसे बोल्ड मूव्स, देख लोगों के छूटे पसीने
Oct 15, 2023, 06:49 AM IST
'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने 'राम चाहे लीला' पर मटकाई ऐसी कमर, देख लोगों के छूटे पसीने. आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियोज ज्यादातर पोस्ट करती रहती हैं, जो की लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है...