Aman Devgan और Karan Johar के साथ इवेंट में पहुंची Kajol, खूबसूरती देख याद आ जाएगी DDLJ की सिमरन
बॉलीवुड सिनेमा में एक दौर ऐसा भी आया जब हर किसी की जुंबा पर कजोल के चर्चे थे. काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं. हाल ही एक्ट्रेस एक इंवेट नें नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अमन देवगन के साथ फोटो शूट कराया. काजोज की खूबसूरती देख यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने ये भी कहा कि ये तो DDLJ की सिमरन है. वाकई इस इवेंट काजोल का पुराना अंदाज दिखाई दे रहा है.