Kajol की बार-बार गिरी बिंदी, फिक्स करते दिखीं Rani Mukherjee; लोग बोले- इनका सब गिरता-पड़ता ही रहता है....
Kajol Rani Mukherjee Maa Durga Darshan: नवरात्रि चल रहे हैं ऐसे में काजोल और रानी मुखर्जी मां दुर्गा के दर्शन करने दुर्गा पंडाल पहुंचे. काजोल पीली साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं. काजोल की बार-बार बिंदी गिरने लगी तो रानी मुखर्जी ने उसे फिक्स किया. एक्ट्रेस का ये अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है. लेकिन काजोल का ये वीडियो देख लोगों ने मजाक बना दिया. एक यूजर ने लिखा- ये खुद भी गिरती पड़ती रहती हैं और अब इनकी चीजें भी. देखें वीडियो....................................................