Nysa Devgan को मास्क लगाकर और स्टॉल ओढ़े देख एयरपोर्ट पर भौंकने लगा कुत्ता, मां Kajol की भी छूट गई हंसी
Nysa Devgan: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी बेटी निसा देवगन संग एयरपोर्ट पर नजर आईं. निसा देवगन मुंह पर मास्क लगाकर और स्टॉल ओढ़कर मां काजोल के साथ निकलीं. जिसके बाद निसा का ये अवतार देख पीछे से कुत्ते भौंकने लगे. जिसे देख काजोल की भी हंसी छूट गई. वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल..देखें वीडियो....