लिटिल स्कर्ट पर कार्डिगन पहन स्टाइल में मां Kajol से आगे निकलीं Nysa Devgn, ग्लैमर में किसी स्टार किड से नहीं लगीं कम; VIDEO
Nysa Devgn Video: काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की 21 साल की बेटी का वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. नीसा देवगन ने लिटिल स्कर्ट पर कार्डिगन पहन स्टाइल में मां काजोल को ही टक्कर दे दी. नीसा का अंदाज किसी स्टार किड से कम नहीं है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखिए....................................................