पहले डीप नेक ड्रेस और अब शाॅर्ट स्कर्ट काजोल की लाडली का एक और वीडियो वायरल
अजय देवगन-काजोल की लाडली न्यासा देवगन(Nysa Devgn) अपने शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन के चलते सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में न्यासा का पार्टी लुक देखने को मिला जिसमें वो छोटी स्कर्ट पहने किलर पोज देती हुईं डांस कर रहीं हैं. ये वीडियो दुबई का है जिसमें न्यासा नए साल के स्वागत में पार्टी करती हुईं नजर आ रही हैं.