काजोल पैपराजी से हुई परेशान, कहा-`मुझे जहां देखना है वंही देखूंगी`
Nov 23, 2022, 20:06 PM IST
फिल्म 'सलाम वेंकी' के प्रमोशन पर बाॅलीवुड अभिनेत्री काजोल पैपराजी से हुई परेशान. काजोल ने कहा-'मुझे जहां देखना है वंही देखूंगी'. दरअसल सभी पैपराजी एक्ट्रेस को अपने कैमरे की ओर पोज देने के लिए कह रहे थो तभी काजेल ने ऐसा रिएक्शन दिया.