Kajol ने शेयर किए गिरने-पड़ने के बैक टू बैक चार वीडियो, देख हंस-हंसकर फूट जाएगा पेट
Kajol Falling Video: काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वो 4 वीडियोज हैं जिनमें काजोल बुरी तरह से गिर पड़ती हैं. काजोल ने ये वीडियो वर्ल्ड लाफटर डे पर शेयर किया था. जिस वक्त ये वीडियोज वायरल हुए थे काजोल का लोगों ने काफी मजाक भी उड़ाया था. लेकिन खुद अपने वीडियो शेयर कर काजोल ने फैंस का दिल जीत लिया. देखिए आप भी हंस-हंसकर फूट जाएगा पेट.