`कलश पर टीका` गाने पर सपना चौधरी ने दिखाए ब्यूटीफुल नखरे, देखिए कातिल डांसर का नया वीडियो
Sapna Choudhary: सपना चौधरी के नए गाने ने एक बार फिर बवाल मचाया है. हरियाणवी गाने कलश का टीका पर इतने धाकड़ स्टेप्स किए कि देखकर लाखों की भीड़ बेकाबू हो गई. क्रीम कलर का सूट पहन सपना इतना कसूता नाची हैं कि देखने वाले भी बेकाबू हो गए. आप भी देखिए इस हरियाणवी डांसर के गजब के नखरे. यूट्यूब पर 2 हफ्ते पहले ही शेयर हुआ है वीडियो लेकिन मिलियन में व्यूज लूट ले गया