`कलियों का चमन` पर लड़की ने किया ताबड़तोड़ डांस, मूव्स देख घायल हुए लोग
Girl Dance Video: लड़की ने बेहद ही फेमस गाने कलियों का चमन पर जबरदस्त स्टेप्स कर पब्लिक का दिल लूट लिया. लड़की के ये डांस मूव्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. रेड पेंट्स और ब्लैक टॉप पहनकर लड़की ने अपनी जबरदस्त अदाएं दिखाई. वायरल हुआ वीडियो.