कलियों का चमन....गाने पर लड़की ने सिजलिंग मूव्स से काटा बवाल, कातिल अदाएं और स्टेप्स देख यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल
Girl dance video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक लड़की का कड़क डांस वीडियो जमकर तारीफ पा रहा है. लड़की ने बॉलीवुड गाने 'कलियों का चमन' पर इतने क्रेजी मूव्स किए कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. लड़की का डांस वीडियो इंटरनेट पर लाखों में व्यूज बटोर रहा है. आप भी देखिए....................................................