Aaliyah Kashyap की शादी में अनुराग की एक्स वाइफ Kalki Koechlin ने लूटी लाइमलाइट, ग्रीन साड़ी में देख फैंस हुए लट्टू
आकांक्षा Thu, 12 Dec 2024-7:09 am,
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ शादी कर ली है. शादी में अनुराग के बॉलीवुड दोस्त और एक्स वाइफ भी मौजूद रही. अनुराग की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन हरी साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं. कल्कि का ये अंदाज देख आप भी करेंगे हुस्न की तारीफ. देखें वीडियो......................................................................................