बिना मेकअप के बस लिप ग्लॉस लगाए एयरपोर्ट पहुंच गईं Katrina Kaif, 41 की उम्र में चेहरे के नूर ने लूटा दिल
Katrina Kaif Video: कैटरीना कैफ का एयरपोर्ट लुक हर बार की तरह इस बार भी वायरल हो गया है. लेकिन, इस बार ऑल ब्लैक आउटफिट के साथ ही कैटरीना ने बिना मेकअप के चश्मा लगाए एंट्री मारी. मेकअप के नाम पर बस कैटरीना ने सिर्फ लिप ग्लॉस लगाया था. कैटरीना के चेहरे को देख फैंस भी अपना दिल हार बैठे. आप भी देखिए ये सिजलिंग वीडियो............................................