साड़ी में Kangana Ranaut ने दिखाया टशन, लेकिन लुक छोड़ इस चीज पर पड़ी लोगों की नजर तो कहने लगे- जलवे तो इनके हैं
हाल ही में पैपराजी ने बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. साड़ी पहने कंगना बहुत ही टशन में दिखीं. हालांकि, लोगों का ध्यान कंगना रनौत की महंगी लग्जरी कार पर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी गाड़ी की कीमत 3.2 करोड़ रुपये है.