चिट्टी हैं कलाइयां वे.....सिंगर Kanika Kapoor ने लंदन के मॉल में अचानक से पियानो पर गाया गाना, सुरों की जुगलबंदी के फैन हुए यूजर्स
सिंगर Kanika Kapoor का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कनिका कपूर लंदन में अचानक से एक मॉल के अंदर जाती है. फिर शख्स को पियानो पर उनके गाने की धुन बजाने के लिए कहती हैं. जैसे ही शख्स ने पियानो पर धुन बजाई वैसे ही कनिका कपूर ने चिट्टी हैं कलाइयां वे इतने जबरदस्त सुरों के साथ गाया की देख आपका दिन भी बन जाएगा. देखें वीडियो...........................................................