Kapil ने पूछा Kiara Advani से कभी कोई लड़का बुरी तरह पीछे पड़ा है? एक्ट्रेस ने दिया खतरनाक जवाब
शाहिद कपूर (shahid Kapoor) के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) के शो में पहुंची थीं. वहां, कपिल ने कियारा से पूछा कि क्या कभी किसी लड़के ने आपका बुरी तरह पीछा किया है?इस पर कियारा का जवाब सुनकर पास बैठे शाहिद कपूर भी हैरान हो जाते हैं. इतना ही नहीं शाहिद भी कहते हैं कि लड़कियों की सिक्स सेंस काफी स्ट्रॉन्ग होती है.