Kapil Sharma ने Nina Gupta से पूछा ऐसा सवाल, जवाब सुन ठहाके मार कर हंसी Kangana Ranaut, अर्चना पूरण ने बोला- ऐसा सिर्फ यहीं कर सकती हैं
Jan 11, 2023, 12:34 PM IST
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप खूब हंसेगे. दरअसल कपिल ने नीना गुप्ता (Nina Gupta) से एक सवाल पूछा था जिसका जवाब सुनकर कंगना (Kangana Ranaut) से लेकर अर्चना पूरण तक सब हंसने लगे.