शो के बाहर भी दिखी Kapil Sharma-Sumona Chakravarti की नोक झोंक, पीछे खड़े इस एक्टर ने बनाया मुंह, देखें वीडियो
Dec 20, 2022, 12:33 PM IST
सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) द कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा रही हैं, वह कभी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पत्नी तो कभी उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आईं. फैन्स को कपिल और सुमोना की नोकझोंक काफी पसंद है, ऐसा ही दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं.