क्रिसमस ब्रंच पर पूरा कपूर खानदान दिखा साथ, Ranbir और Navya ने खींचा सबका ध्यान
हर साल क्रिसमस के टाइम पर ‘कपूर खानदान’ एक साथ लंच करते हैं. इस बार भी क्रिसमस लंच का आयोजन कुणाल कपूर के घर पर किया गया जहां आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा रणबीर कपूर नजर आएं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखेंगे कि कैसे पूरा कपूर खानदान एक साथ लंच और केक का लुत्फ उठा रहे हैं. देखें वीडियो...