Karan Johar को लंदन में शख्स ने बुला दिया `अंकल`, सुन गुस्से से लाल हुए डायरेक्टर; वायरल हुआ वीडियो
Karan Johar 'UNCLE' video: लंदन में छुट्टियां बिता रहे करण जौहर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में करण जौहर को देखकर एक शख्स खुशी से उछल पड़ता है और मिलने के लिए सोचने लगता है कि वो उन्हें क्या बोले. लेकिन जैसे ही मिलता है तो शख्स करण जौहर को अंकल कह देता है. जिसके बाद करण जौहर ने जो रिएक्शन दिया वो वायरल हो गया. देखें वीडियो.......................