लापता लेडीज की स्पेशल स्क्रीनिंग पर Karan Johar ने दी Kiran Rao को झप्पी, ट्यूनिंग देख सरप्राइज हुए फैंस
Laapataa Ladies : किरण राव और आमिर खान की लापता लेडीज की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसमें बॉलीवुड के कई टॉप सेलिब्रिटीज शामिल हुए. इस वीडियो में देखिए जैसे ही करण जौहर इवेंट में पहुंचे किरण राव ने उनका वेलकम किया और हग किया. दोनों बेहद ही स्पेशल बॉड शेयर करते हुए दिखे. इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा कि शायद नेपोटिज्म की दिवार टूट गई है तभी करण सभी के साथ इतना घुल-मिल कर नजर आते हैं.