एयरपोर्ट पर ही झगड़ने लगे Karan Kundrra और Tejasswi Prakash, पैपराजी ने कहा- `ऐ लड़ना नहीं...`
Dec 20, 2022, 08:36 AM IST
हाल ही में करण (Karan Kundrra) और तेजस्वी (Tejasswi Prakash) ने दुबई में अपना घर खरीदा है, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट कर दिखाई, दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में करण और तेजस्वी प्रकाश दुबई से मुंबई लौटे थे, एयरपोर्ट पर हीं दोनों झगड़ने लगे, उसके बाद पैपराजी ने दोनों को समझाया, देखें वीडियो