Khakee: धुआंधार एक्शन क्राइम सीरीज हैं खाकी, करण टैकर ने निभाया एक ईमानदार पुलिस अधिकारी का किरदार
Dec 11, 2022, 17:42 PM IST
अगर आपको भी धुआंधार एक्शन क्राइम सीरीज पसंद है तो खाकी: द बिहार चैप्टर 25 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज एक खूंखार गिरोह के नेता और एक ईमानदार पुलिस अधिकारी अमित लोढ़ा के बीच संघर्ष की कहानी हैं.