Kareena- Saif के छोटे नवाब Jeh Baba मस्ती करते आए नजर, यूजर्स बोले- आज मूड अच्छा है
करीना कपूर और सैफ अली खान का छोटा बेटा जेह बहुत मस्तीखोर हैं. वो हर जगह मस्ती करता हुए नजर आते हैं. जेह का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो मस्ती मूड में नजर आ रहे हैं. देखिए वीडियो...