एटीट्यूट चेंज करो! Saif ने दी Kareen Kapoor को सलाह, जिसपर Vijay Verma ने बोल दी ऐसी बात; मार्केट में बन गए मीम
सोशल मीडिया पर बेहद ही जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बताया कि कैसे सैफ अली खान ने उन्हें एटीट्यूट बदलने की सलाह दी क्योंकि वो विजय वर्मा (Vijay Verma) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) के साथ काम कर रही थीं. जिसपर विजय वर्मा ने कैसे मौज ली देखिए तो जरा.