बैगी कपड़ों में Kareena Kapoor हैप्पी फैमिली संग एयरपोर्ट पहुंचीं, कूल और कंफी लुक फैंस को आया पसंद
Kareena Kapoor: करीना कपूर फैमिली संग मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. करीना ने बेहद ही कूल और कंफी लुक अपनाया. करीना का ये अंदाज उनके फैंस को भी काफी सही लगा. क्योंकि हमेशा हैवी मेकअप और भारी कपड़े पहन एक्ट्रेस को कैमरे के सामने रहना पड़ता है. ऐसे में Me Being Me वाले इस लुक में फैंस ने करीना की काफी तारीफ की.