Kareena Kapoor फैमिली डिनर के बाद बाहर निकलीं तो हुईं बुरी तरह ट्रोल, कैमरे के सामने बात करते देख लोग बोले- `कितनी नशेड़ी है ये`
करीना कपूर (Kareena Kapoor) को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने जमकर टांग खींची हैं. करीना कपूर फैमिली डिनर के लिए गईं तो उन्हें कैमरे के सामने बात करते हुए देख लोगों ने उसे नशेड़ी बोल दिया.