कपड़ों की वजह से ट़्रोल हुईं Kareena Kapoor, लोगों ने देख बोला- Ranbir Kapoor की सांवरिया के टॉवल से ड्रेस बना दी
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने कपड़ों को लेकर बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं. दरअसल, करीना ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी जिसे देखकर लोगों को रणबीर कपूर की सांवरिया फिल्म की याद आ गई. जिसमें रणबीर ने टॉवल पहनकर डांस किया था. तो लोगों को वैसे ही करीना की ड्रेस लगी. जिसकी वजह से एक से एक कमेंट्स कर ट्रोल्स ने ट्रोल कर दिया. वीडियो देखकर आप भी सोचिए बॉलीवुड की इस पटाखा का ये लुक आपको कैसा लगा.