नहीं देखा होगा करीना कपूर के लाडले बेटे का ये अंदाज, बहन इनाया के साथ मस्ती करते हुए तैमूर का वीडियो हुआ वायरल
करीना कपूर (Kareena Kapoor )और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान का छठा बर्थडे सेलिब्रेट किया, उनके विशेष दिन की कामना करने के लिए, उनकी चाची सोहा अली खान ने उन्हें और उनकी बेटी इनाया खेमू के साथ एक प्यारा वीडियो साझा किया, वीडियो में उनके बचपन की कुछ यादे हैं जिसे देखकर फैंस को भी प्यार आ गया.