भीड़ चिल्लाने लगी कृति-कृति तो चिढ़कर Kareena Kapoor ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो
Kareena Kapoor Video: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू रिलीज होने वाली है. लेकिन क्रू के ट्रेलर लॉन्च पर कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो वायरल हो गया. दरअसल, क्रू के प्रमोशन में आए लोग बेबो के सामने कृति-कृति चिल्लाने लगे तो करीना कपूर चिढ़ गईं और चिढ़कर फिर जो बोलीं तो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. देख लोग बोले ये जलती है.