Kareena Fitness: खुद को फिट रखने के करीना कपूर खान खान की तरह करें ये योगासन
Kareena Kapoor: अपने काम के साथ-साथ जब भी फिटनेस की बात आती है तो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) तो उसे कड़ी निष्ठा से करती हैं. वहीं दो बार मां बनने के बाद खुद को फिर से फिट करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन करीना ने वो भी करके दिखाया. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि करीना रोजाना कौन से योगासन करती हैं.