`बॉलीवुड की बेबो` Kareena Kapoor ने एक बार फिर अपने स्टाइल से किया फैंस को हैरान, जैन-जी वाली वाइब्स देती दिखीं एक्ट्रेस
'बॉलीवुड की बेबो' करीना कपूर ने एक बार फिर किया फैंस को हैरान. हाल ही में एक्ट्रेस को कैजुअल आउटफिट में देखा गया. जिसमें उन्होंने ब्लू जींस के साथ कट स्लीव टॉप में नजर आई. इसके साथ ब्लैक सनग्लासेस को फ्लॉट करती दिखीं. फैंस ने कहा इस उम्र में भी कितनी यंग हैं. ये वीडियो देखें..