नवाब फैमिली चली Vacation पर! एयरपोर्ट पर Kareena Kapoor के साथ नजर आया पूरा परिवार-VIDEO
Kareena Kapoor : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है, कि Kareena Kapoor -Saif Ali Khan फैमिली के साथ वेकेशन पर निकले है, पूरा परिवार एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ है. Taimur और Jeh Ali Khan की Cuteness को देख फैंस दिल हार बैठे है. तो वहीं कपल करीना और सैफ का अंदाज भी फैंस को बहुत पसंद आया है. आप भी देखिए ये वीडियो...........