मम्मी क्या मैं फेमस हूं..? Kareena Kapoor से बेटे तैमूर ने पूछा ऐसा सवाल, बेबो का जवाब सुन हैरान रह गए फैंस; VIDEO
मल्टीप्लेक्स चेन PVRINOX पिक्चर्स ने बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान के सिनेमा में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है. जिसमें करीना कपूर खान गोल्डन ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. करीना ने पैपराजी के साथ एक बेहद ही दिलचस्प बात साझा की. बेबो ने बताया कि बेटे तैमूर से करीना से पूछा कि मम्मी क्या मैं फेमस हूं. करीना कपूर ने कहा कि- तुम फेमस नहीं हो मैं फेमस हूं...तुम कुछ नहीं हो तुमने कुछ नहीं किया. तैमूर ने बोला- ओके एक दिन मैं भी कुछ करूंगा. बेबो ने आगे कहा कि तैमूर का पूरा ध्यान अभी फुटबॉल में है फिल्म में नहीं. देखें वीडियो..................................................