कॉर्टून प्रिंट टी-शर्ट और डेनिम पहने नजर आईं Bebo, फैंस ने दिल खोलकर लुटाया प्यार
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नया वीडियो सामने आय़ा है. जिसमें करीना कॉर्टून प्रिंट टी-शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रही हैं. फैंस को उनका ये कैजुअल लुक काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखिए Bebo का नया अंदाज...