ऑल डेनिम लुक और डार्क लिपस्टिक में बॉस लेडी लगीं Kareena Kapoor, 43 में भी जलवा बरकरार
आकांक्षा Sat, 13 Apr 2024-2:34 pm,
Kareena Kapoor: करीना कपूर ने एक बार फिर ऑल डेनिम लुक में ऐसा कहर ढाया है कि उनका बॉस लेडी लुक देख हर कोई हैरान रह गया. 43 साल की उम्र में करीना का ऐसा अंदाज देख फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिया. देखिए करीना ने डेनिम लुक पर डार्क लिपस्टिक और इसके अलावा डायमंड ज्वैलरी से स्टाइल कर अपने लुक में चार चांद लगा दिए. देखिए वीडियो.