ग्लोइंग फेस और सिंपल को-ऑर्ड पहन Kareena Kapoor पर टिके सारे कैमरे, रिफ्रेशिंग लुक में दिखी खान फैमिली
Kareena Kapoor Video: जामनगर एयरपोर्ट पर करीना कपूर की फुल फैमिली ने इतना शानदार अंदाज दिखाया कि सभी की नजरें इन्हीं पर टिकी रह गई. खासकर करीना कपूर के को-ऑर्ड सेट और ग्लोइंग फेस पर सभी कैमरे टिक गए. इस उम्र में भी एक्ट्रेस अपने आपको जिस तरह से फिट रखती हैं ये काबिले तारीफ है. आप भी देखिए पटोदी फैमिला का ये रोयल अंदाज.