व्हाइट ड्रेस में Kareena Kapoor ने दिखाया एकदम डिफरेंट लुक, नए वीडियो में काफी स्लिम लगीं एक्ट्रेस
Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर यानी बेबो ने अपना इतना जबरदस्त अंदाज दिखाया है कि देख उनके फैंस की सांसें ही थम गई. व्हाइट ड्रेस में करीना नेहा धुपिया के शो पर पहुंचीं तो उन्हें देख पैप्स के कैमरे उनपर ही ठहर गए. इतनी स्लिम और ग्लोइंग ब्यूटी पर हर कोई फिदा हो गया. करीना अपनी फिटनेस के लिए काफी मेहनत करती हैं. उनका ये अंदाज सभी को पसंद आता है.