स्कूल फंक्शन में बेटे तैमूर का डांस देख खुशी से झूम उठीं Kareena Kapoor, खूब वायरल हुआ वीडियो
Kareena Kapoor Son Taimur Dance: सोशल मीडिया पर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्टार किड्स के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. जहां सबसे ज्यादा चर्चा में आराध्या बच्चन का वीडियो रहा. वहीं तैमूर ने भी खूब लाइमलाइट ली. करीना कपूर ने फंक्शन में डांस करते हुए तैमूर के खूब वीडियो बनाए. वीडियो में देखिए तैमूर का ये क्यूट डांस वीडियो. जमकर सोशल मीडिया पर लोग भी तारीफ करते दिखे.