पहली बार देखेंगे Kareena Kapoor के गाने सन सना ना ना पर लड़की का बैली डांस, मूव्स देख क्रेजी हुए लोग
करीना कपूर (Kareena Kapoor) का गाना सन सनाना ना ना तो आपने सुना ही होगा. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने डांस से बवाल मचा दिया था. अब वैसे ही एक लड़की ने बैली डांस कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. स्लिट कट स्कर्ट पर हॉल्टर नेक टॉप पहन इतने प्यारे मूव्स दिए कि लोग क्रेजी हो गए. जमकर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. ये लड़की डांस में करीना कपूर को टक्कर दे रही है. आप भी देखिए और बताइए करीना ने ज्यादा बेस्ट किया था या फिर इस लड़की ने..