नई नैनी के साथ दिखे Kareena Kapoor के शहजादे, क्यूटनेस पर फैंस हारे दिल
मिशा सिंह Sat, 03 Feb 2024-8:42 pm,
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के दोनों बेटे अक्सर अपनी क्यूटनेस की वजह से लाइमलाइट में बने रहते है. हाल ही में उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह को देखा गया. सोसल मीडिया पर दोनों की क्यूटनेस देख जमकर प्यार लुटा रहे है. बता दें करीना कपूर के बेटे की नैनी जो कई सालों से उनकी देखभाल कर रही थी वह अब साउथ के सुपरस्टार राम चरण के बच्चों की नैनी बन गई हैं. देखें वीडियो...