अपने आइकॉनिक नाम वाली कैप पहने दिखीं Kareena Kapoor, फैंस ने कहा वाह क्या स्टाइल है!
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर, जो अपने स्टाइलिश लुक्स की वजहों से चर्चाओं में बनी रहती हैं, हाल ही में उमको एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा किया गया. करीना के आउटफिट की बात करें, तो उन्होंने टॉमबॉय लुक कैरी किया हुआ था, जिसके साथ उनकी कैप पर उनका आइकॉनिक नाम 'बेबो' लिखा हुआ था. फैंस ने कहा करीना का हर एक लुक अनोखा है. ये वीडियो देखें..