रॉयल कपल! Kareena Kapoor और Saif Ali Khan पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए निकले, ट्रेडिशनल वियर में हुए स्पॉट
बॉलीवुड के रॉयल कपल करीना कपूर और सैफ अली खान हमेशा से ही कपल गोल्स देते रहते हैं. हाल ही में ये फेवरेट जोड़ी को एक साथ ,स्पॉट किया गया. करीना रेड कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी और सैफ व्हाइट इंडो-वेस्टर्न कुर्ते में नजर आए. आु भी देखे ये वीडियो...