Kareena Kapoor से हाथ मिलाने लगी महिला तो एक्ट्रेस ने किया इग्नोर, फिर ट्रोल्स ने जमकर लगाई क्लास; बोले-हद है यार
सोशल मीडिया पर आए दिन स्टार्स के कई वीडियो पब्लिक के साथ नजर आते हैं. लेकिन जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने पति सैफू (Saif Ali Khan) के साथ डिनर के लिए पहुंचीं तो एक भिखारी महिला ने हाथ मिलाने की जिद की लेकिन एक्ट्रेस ने इग्नोर (Kareena Kapoor Troll) किया तो लोगों ने ट्रोल कर दिया बोले-इनकी खानदानी प्रोब्लम है ये.