Kareena Kapoor के छोटे बेटे जेह में दिखा जबरदस्त गुस्सा, गाड़ी से निकलते ही किया ऐसा काम देख छूट जाएगी हंसी
Kareena Kapoor son Jeh: करीना कपूर का एटिट्यूड हमेशा से रहा है. लेकिन उससे ज्यादा एक्ट्रेस की क्यूटनेस के लोग दीवाने हो जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करीना के साथ जेह और तैमूर नजर आ रहे हैं. जेह जैसे ही गाड़ी से उतरा है हाथ में रखा रूमाल जमीन पर फेंकता है और पैर पटक कर अंदर चला जाता है. जिसके बाद करीना उसे देखती है रह जाती है. वीडियो देख फैंस को जेह का ये गुस्सा क्यूट लगा.