Karishma Kapoor ने बहन Kareena को किया फेल, इवेंट में इस कदर हुईं स्पॉट
बॉलीवुड की बेस्ट बहनों की जोड़ी के बारे में बात करेंगे तो इस लिस्ट में सबसे पहले करीना कपूर और करिश्मा कपूर का नाम सबसे ऊपर आता है. दोनों बहने अक्सर इवेंट, पार्टी और लंच डेट पर साथ में स्पॉट की जाती है लेकिन बीती रात करिश्मा एक इवेंट में करीना कपूर के बीना नजर आई. काले रंग की सूट में हसीना काफी सिजलींग लग रही थी. सोशल मीडिया पर लोलो के इस लुक को लोग बेबो से कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि करीना से बड़ी होने के बावजूद करिश्मा ज्यादा हॉट दिखती है. देखें वीडियो...