अप्सरा बनकर रेड कारपेट पर उतरीं Karishma Tanna, एक्ट्रेस का Hot Look देख आहें भरते रह गए फैंस!
Oct 30, 2023, 14:09 PM IST
Bollywood की दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली Karishma Tanna के फैंस देशभर में हैं. करिश्मा तन्ना हंसल मेहता की वेब सीरीज Scoop में भी नजर आ चुकी हैं. करीश्मा की अदाकारी के लिए उनकी खूब तारीफ भी होती है. अब करिश्मा ने रेड कारपेट पर भी अपना जादू दिखाना शुरू कर दिया. करिश्मा का ये अवतार देख फैंस भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए.