सोशल मीडिया पर छाई Karisma Kapoor की हमशक्ल, नैन-नक्श देख Kareena Kapoor के भी उड़ जाएं होश
सोशल मीडिया पर एक लड़की ने वीडियो बनाया तो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में लड़की की शक्ल एकदम हुबहू करिश्मा कपूर से मिलती जुलती है. नैन-नक्श से लेकर चेहरा देख खुद करीना कपूर भी धोखा खा जाएंगी. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.