VIDEO: अहमदाबाद में Kartik Aaryan ने खाई चैम्पियन थाली, इतना खाना देख हाथ जोड़कर बोले-बस-बस
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैम्पियन जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने होने वाली है. ऐसे में चंदू यानि कार्तिक आर्यन जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. अब कार्तिक अहमदाबाद पहुंचे तो उन्होंने वहां गुजराती थाली ट्राई की. जिसमें इतनी सारी डिशेज को देख कार्तिक ने क्या रिएक्शन दिया इस वीडियो में देख लीजिए.